धूल से निजात पाने सड़क पर उतरे ग्रामीण

0
136

देवसर। राष्ट्रीय राजमार्ग 39 के अधूरे कार्य के वजह से उठ रही धूल स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बन गई है तथा धूल से निजात पाने हेतु जहर कोहराखोह जोगनी व खाखन के रहवासियों ने एनएच-39 स्थित खाखन के पास प्रदर्शन किया, जहां स्थानीय प्रशासन के समझाइश के बाद कुछ दिनों के लिए मामला शांत हुआ। निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग-39 सीधी सिंगरौली का कार्य विगत 2 वर्षों से ठप है, जिसके चलते मार्ग के किनारे रहने वाले लोगों को बेतहाशा धूल खानी पड़ रही है और वर्षों से इस समस्या से जूझ रहे हैं। शासन-प्रशासन ग्रामीणों की इस समस्या से छुटकारा नहीं दिला पाया परिणामस्वरूप धूल के कारण इतना प्रदूषण बढ़ गया है कि वहां के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे। घरों में रखी सामग्री व खाने-पीने की वस्तुएं प्रदूषित हो रही है। टीवी, दमा, खांसी जैसी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है, जिससे त्रस्त होकर स्थानीय लोग शनिवार को एनएच 39 शहर स्थित सजहर के पास आंदोलन करने बैठ गए। स्थानीय प्रशासन की ओर से तहसीलदार व थाना प्रभारी नेहरू सिंह खंडाते अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देकर आंदोलन समाप्त कराया। ग्रामीणों ने 5 दिनों की मोहलत देने की बात पर अपने आंदोलन को समाप्त किया, किंतु समय पर कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी।