ट्रक में भरकर भैंसों को ले जा रहे थे बेचने

0
117

जैतहरी। जैतहरी पुलिस के गश्ती दल को सूचना मिली कि पपरौड़ी ग्राम के पास भैंसों को ट्रक में भरकर बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। सुबह 4 बजे के गश्ती दल 100 डायल स्थान पर पहुंची तो ट्रक क्रमांक एमपी 18 जीए 2000 चालक भागने का प्रयास करने लगा।पुलिस को आता देख आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। मौके से 21 पड़ा, 3 भैसों को ट्रक से छुड़ा कर ग्राम चोलना के कांजी हाउस में सुरक्षित रखा दिया गया है। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।