टीआई के हमलावरों के घर बुलडोजर चला

0
81

मंदसौर,जानकारी के अनुसार अल सुबह ही प्रशासन ने जिले के ग्राम संजीत और हमला करने वाले गांव बरखेड़ा गंगासा में आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया है। तोड़फोड़ की कार्यवाही अब भी जारी है। मौके पर भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी तैनात बताए जाते हैं। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम संजीत में नईम, अकरम और शेरू मेवाती के यहां अतिक्रमण तोड़ने की कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में गरोठ थाना क्षेत्र के बरखेड़ा गंगासा में – पीरू मेवाती, उमर मेवाती के यहां भी बुलडोजर चलाया गया है।

टीआई को चाकुओं से गोदा: पुलिस ने राजस्थान के 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, चाकू और 2 पिस्टल जब्त

बता दें कि बता दें कि टीआई अमित सोनी टीम के साथ लूट के मामले में दबिश देने गरोठ गए हुए थे, तभी बदमाशों ने उन पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया था। मंदसौर के निजी अस्पताल में सुबह करीब 4 बजे उनका ऑपरेशन हुआ है। ऑपरेशन के बाद आईसीयू में भर्ती है