गोधरा कांड का आरोपी निकला मास्टर माइंड
बालाघाट। विगत 25-26 जून की दरम्यानी रात में बालाघाट जिले के मलाजखंड थाना अंतर्गत पौनी में स्थित ज्वेलर्स रमेशप्रसाद पवन कुमार सर्राफ की ज्वेलरी शॉप से लगभग 42 लाख रूपये कीमत की 72 किलो चांदी चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है । जिसमें अंतर्राज्यीय गिरोह का हाथ था।
गहन खोजबीन के बाद पुलिस ने एक शातिर और बहुप्रसिद्ध एवं चर्चित गोधरा कांड में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी गुजरात के पंचमहल जिला अंतर्गत गोधरा निवासी उस्मान गनी मोहम्मद कॉफीवाला है। जिस पर गोधरा कांड में शामिल होने के साथ ही सूरत, आंध्रप्रदेश के चित्तूर में मामले पंजीबद्व है। जबकि इसके साथी गोधरा निवासी इरफान नाटी उर्फ जफरू नाटी और उमर उर्फ पंपोई जाड़ी, फरार है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी उस्मान के पास से 26 किलो चांदी बरामद की है। बताया जाता है कि विगत कई दिनों से उस्मान और उसके साथी कंटेनर से जिले में घूम रहे थे, जिनका निशाना, किसी मालवाहक ट्रक को लूटकर उसका सामान कंटेनर में डालकर ले जाने का था। इसी के चलते रैकी कर उन्होंने पौनी स्थित पवन सोनी के ज्वेलर्स में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी। जिसका स्कैच भी बनाया गया था, वहीं कंटेनर की भी तलाश की जा रही थी। जिसकी विवेचना कर रही पुलिस टीम गोधरा पहुंची, जहां से आरोपी उस्मान को लाया गया। यहां उससे पूछताछ में उन्होंने अपने दो साथियों के साथ चोरी की घटना को स्वीकार किया। जिसके पास से पुलिस ने 26 किलो चोरी की गई चांदी के साथ ही लगभग 8 लाख रूपये का कंटेनर भी बरामद किया है। गौरतलब हो कि विगत 25 जून के प्रथम पहर में चोरो ने सीसीटीव्ही कैमरे में ग्रीस लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। फिर भी उनकी चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए तस्वीर कैद हो गई थी। ज्वेलर्स व्यापारी की शिकायत के बाद पुलिस सीसीटीव्ही के आधार पर चोरो की तलाश में जुटी थी।