जिम्मेदारों की नाक के नीचे चल रहा अवैध उत्खनन

0
115

कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र के ग्राम जुहला में हजारों डम्पर मुरम का अवैध उत्खनन किया जा चुका है। रोजाना सुबह से शाम तक अवैध उत्खनन किया जा रहा है, जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। शिकायत पर शुक्रवार को एनकेजे थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे, जहां मौके पर उन्हें कोई नहीं मिला। वहीं शनिवार की सुबह से फिर जेसीबी मशीनों के साथ मुरम का अवैध उत्खनन किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि सब उच्चाधिकारियों की मिली भगत से किया जा रहा है, पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही उन्हें जानकारी दे दी जाती है।