फायरिंग और मारपीट से दहशत
ट्रैक्टरों से सैकड़ों लोग पहुंचे कलेक्टर एसपी और मंत्री के पास
आरोपी की गिरफ्तारी और सुरक्षा की उठाई मांग”
पन्ना जिले के अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत फरस्वाहा के ग्राम सुनहरा निवासी पूर्व सरपंच पति रामकिशोर लोधी उर्फ बाबा के द्वारा चुनाव हारने से आक्रोशित होकर लगातार लोगों के साथ मारपीट और फायरिंग करने का मामला सामने आया है जिससे गांव में दहशत का माहौल है बतादे की 26 जून की रात कुलदीप प्रजापति एवं उसके छोटे भाई के साथ मारपीट और गोली चलाने के मामले के बाद कई अन्य ग्रामीणों ने भी बंदूक दिखाने गोली चलाने और गाली गलौज करने की शिकायत की है आज ग्राम सुनहरा के सैकड़ों लोग ट्रैक्टरों से जिला मुख्यालय पन्ना पहुंचे और कैबिनेट मंत्री बृजेंद्र प्रताप, कलेक्टर संजय कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा से आरोपी की गिरफ्तारी और ग्रामीणों की सुरक्षा की मांग उठाई।
बतादें की जिले में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने के बाद रात्रि में मतदान केंद्र स्तर पर शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न होने के बाद दूसरे दिन अजयगढ़ जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत फरस्वाहा के ग्राम सुनहरा में वोट नहीं देने के विवाद में गोली चलने का मामला सामने आया जिसमे घायल कुलदीप प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 26 जून 2022 की शाम उसके भाई को रामकिशोर उर्फ बाबा नामक व्यक्ति द्वारा रास्ता रोककर गाली गलौज की गई और हमला करने की कोशिश की गई, जानकारी मिलने के बाद कुलदीप अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचा तो रामकिशोर बाबा ने दूर से ही गोली चला दी, बंदूक तानते देख कर कुलदीप वापस मुड़ते समय गिर गया जिससे गोली हाथ में लगी, बताया गया है कि हमलावर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए हैं, घायलों ने डायल हंड्रेड और वीरा चौकी प्रभारी को फोन किया जिसके बाद उन्हें अजयगढ़ थाना लाया गया और अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार करवाया गया पुलिस ने मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है वही पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा का कहना है कि ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत की गई है मामले की जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।