घर लौटा नैतिक, नौकर ने ही किया था अपहरण

0
137

रायपुर। राजनांदगांव पुलिस की मेहनत रंग लाई है। रातभर कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने अपहृत बालक को सकुशल बरामद कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले में तीन अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक कारोबारी के नौकर ने ही बच्चे का अपहरण किया था। रविवार को होटल कारोबारी विनोद लुल्ला के बेटे नैतिक लुल्ला का अपहरण हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने हर जगह नाकाबंदी कर दी। रायपुर की सीमाओं पर चैकिंग अभियान चलाया गया। दुर्ग-राजनांदगांव से रायपुर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर पुलिस की टीम तैनात की गई। एक-एक वाहन चालकों से पूछताछ की गई। जिसके बाद पुलिस को सफलता मिली।