रायपुर। हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बयान सामने आया है। सीएम ने कहा है कि इस बात की सूचना मिली है कि चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए। उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय मिला है ऐसा कहा जा सकता है। सीएम ने कहा कि अपराधी यदि इस प्रकार भागने की कोशिश करे तो पुलिस के पास कोई और विकल्प नहीं बचता है। सीएम भूपेश बघेल ने झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए यह बयान दिया।