एक जनजातीय महिला को राष्ट्रपति बनाने का काम सिर्फ भाजपा ही कर सकती है

0
71

शहडोल/सीधी। भाजपा ने देश के सर्वोच्च पद के लिए एक जनजातीय बहन को चुना है। अब जनजातीय समाज की बहन द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनकर देश का नेतृत्व करेंगी। यह काम सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। इसके लिए हम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आभारी हैं। कांग्रेस ने आजादी के 75 वर्षों तक कभी जनजातीय क्षेत्रों और जनजातीय भाई-बहनों के विकास की चिंता नहीं की। अगर किसी ने इनके विकास की कल्पना की है, तो वे भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हैं। अगर गलती से भी कांग्रेस आ गई, तो विकास रुक जाएगा। इसलिए भाजपा के प्रत्याशियों को जिताएं। यह बात मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शहडोल के धनपुरी और सीधी में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कही।
भाजपा ने यहां जितने काम किए, कांग्रेस ने कभी नहीं किएः शिवराजसिंह चौहान
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं जनता की जिंदगी बदलने का संदेश लेकर यहां आया हूं। शहडोल जिले में आए बिना मेरा अभियान पूरा नहीं हो सकता, क्योंकि शहडोल को संभाग बनाने का काम हमने किया है। शहडोल में मेडिकल कॉलेज भी खोला। यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई काम भाजपा ने किए हैं। इस क्षेत्र में भाजपा की सरकार ने जितने काम किए हैं, कांग्रेस ने कभी नहीं किए। उनके जमाने की सड़कों के बारे में सोचकर भी डर लगता है।
हम धनपुरी, बटोहू को आदर्श शहर बनाएंगे
श्री चौहान ने कहा कि मैं इस क्षेत्र की जनता से यह कहने आया हूं कि चिंता बिल्कुल मत करना। कांग्रेस के कमलनाथ 15 महीने के लिए आए थे और हमेशा रोते रहते थे। कहते थे हमारे पास पैसा नहीं है, मामा खजाना खाली कर गया। लेकिन मैं कहता हूं क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं है। धनपुरी में मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना में 18 करोड़ 18 लाख रूपए दिए। घर घर पानी पहुंचाने के लिए काम करने की आवश्यकता है। अमृत-2 योजना में 11 करोड़ रूपए और दिए जायेंगे। रानी अवंतीबाई स्टेडियम, सामुदायिक भवन, तालाबों का सौंदर्यीकरण, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत कई काम किए हैं। हम धनपुरी के साथ बटोहू को भी आदर्श और विकसित शहर बनायेंगे।
सीधी के विकास में कोई कमी नहीं रहने देंगे
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सीधी की जनसभा में कहा कि आज सीधी मिनी स्मार्ट सिटी है, सीधी के विकास के लिए मेरे पास धन की कोई कमी नहीं है। मोहनिया गूढ़ पहाड़ में सुरंग का काम अंतिम चरण में है, इससे रीवा और सीधी की दूरी 20 किमी कम हो जायेगी। जिला चिकित्सालय के 75 बिस्तर को 300 बिस्तर का कर दिया गया है। हम स्कूल, कॉलेज, पुल, रोड, अस्पताल और सुरंग बनाएंगे। पीने का पानी लाएंगे, लेकिन हम इसके साथ-साथ जनता की जिंदगी भी बनाएंगे। विकास सिर्फ भाजपा ही कर सकती है। विकास की यह गंगा निकाय स्तर पर भी बहती रहे, इसके लिए भाजपा के प्रत्याशियों को बहुमत से जिताइये।
जिन्होंने गरीबों का हक छीना, उन्हें क्यों वोट दे जनता
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने अधिकारी, कर्मचारियों को धमकाते हुए कहा था कि मैं देख लूंगा। रस्सी जल गयी, लेकिन बल नहीं गया। अरे कमलनाथ, तुम क्या देखोंगे। जनता ने तुमको ही देख लिया है। यह वही कमलनाथ हैं, जिन्होंने गरीबों के हित की पूरी योजनाएं बंद कर दी थीं। कमलनाथ ने संबल योजना बंद करके महिलाओं से उनके लड्डू तक छीन लिए। आखिर जनता तुम्हे वोट क्यों दे ? श्री चौहान ने कहा कि भाजपा सरकार ने सभी योजनाएं फिर से प्रारंभ कर दी हैं। कमलनाथ सरकार ने जितने भी गरीबों के नाम संबल योजना में काटे थे, उन सभी को जोड़ना है।
गलती से भी कांग्रेस आ गई, तो विकास रुक जाएगा
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गरीबों को केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार मुफ्त में राशन देती हैं, कभी कांग्रेस की सरकारों ने दिया था? जिन गरीबों के पास रहने के लिए जमीन नहीं है उनको सरकार जमीन देकर मालिक बनायेगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों का मकान भी बनवाया जायेगा। ताकि गरीब के बेटा बेटी भी बरसात में चैन की सांस ले सकें। आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रूपए तक मुफ्त में गरीबों का इलाज हो रहा है। यह सभी काम भाजपा के अलावा कोई और नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि अगर गलती से भी कांग्रेस आ गयी तो सभी योजनाएं और विकास बंद हो जायेगा। मैं सभी से अपील करता हूं कि कमल के फूल की बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं।
गरीबों का जीवन बदल रही हैं भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारेंः विष्णुदत्त शर्मा
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि शहडोल में किसी ने विकास की एक ईंट भी लगाई है, तो वह मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लगाई है। लोगों ने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि शहडोल में विश्वविद्यालय बनेगा, अब जनजातीय क्षेत्रों के बेटे बेटियों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई के लिए बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं है, वह शहडोल में ही पढ़ाई कर सकते हैं। सड़क, बिजली और पानी जैसी अन्य आवश्यकताओं को भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पूरा किया है। हमें गर्व है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने गरीबों का जीवन बदलने का काम किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर यह बात लोगों को बतानी होगी।
प्रदेश में अब कमलनाथ की गुंडागर्दी नहीं चलेगी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपना अस्तीत्व खो दिया है, नेता अप्रासंगिक हो गए हैं और कांग्रेस अपनी जमीन खो चुकी है। ऐसे में कांग्रेस के नेता कमलनाथ अनर्गल बयानबाजी कर कर्मचारियों को धमकी दे रहे हैं कि हम देख लेंगे। कमलनाथ जी, आपकी गुंडागर्दी और चरित्र से जनता भलिभांति परिचित है। 1984 के दंगों में किस प्रकार से सिख भाईयों का कत्लेआम हुआ था, यह देश की जनता भूली नहीं है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने 15 महीनों में गरीबों के हक और अधिकार छीनने का काम किया है, जिसे प्रदेश की जनता ने देखा है। लेकिन कमलनाथ जी अब प्रदेश और शहडोल में आपकी गुंडागर्दी नहीं चलेगी। स्थानीय निकाय चुनावों में जनता जवाब देने के लिए बैठी है। श्री शर्मा ने जनता से अपील करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियों को ऐतिहासिक बहुमत से विजयी बनाकर विकास की यात्रा को आगे बढ़ाने के लिए ताकत देने का काम करें।
इस अवसर पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, श्री जयसिंह मरावी, पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री कमलप्रताप सिंह, पूर्व विधायक श्री छोटेलाल सरावगी, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री इंद्रजीत छावडा, श्रीमती उर्मिला कटारे, श्री दिलीप जायसवाल, श्री कैलाश मिसकानी, श्री दौलत मनमानी, श्री दीपक शर्मा, श्री अजय सिंह बघेल, श्री हेमंत सोनी, श्री कामाख्या राय, श्री राकेश तिवारी सहित सभी पार्षद प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।