अदृश्य इंक से प्रवेश पत्र के पीछे लिख रखे थे ऑनसर, पेन के पीछे लगी थी टार्च

0
144
  1. आरडीयू में फिर पकडा गया स्मार्ट नकलची, बनाया गया प्रकरण

    जबलपुर। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (आरडीयू) में आज सुबह एलएलबी फस्र्ट सेमेस्टर के एग्जाम के दौरान एक हाईटेक नकलची को पकड़ा गया है। भविष्य में अधिवक्ता बनने की चाह लिए पहुंचे उक्त युवक अदृश्य इंक से अपने प्रवेश पत्र में प्रश्नों को उत्तर लिखकर लाया था। वह अपने मंसूबे में सफल भी हो जाता, लेकिन उसकी टेबल में बार- बार चमकने वाली लाइट ने उसे फसा दिया। एग्जाम सेंटर में पदस्थ कर्मचारियों की उस पर नजर पड़ते ही उसकी पड़ताल की गई। कुछ ही देर में पर्यवेक्षक ने पूरा माजरा समझ लिया।
    जानकारी के मुताबिक आज सुबह 8 से 11 बजे तक आरडीयू के विक्रम साराभाई एग्जाम सेंटर में एलएलबी फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षा थी। परीक्षा के दौरान सेंटर में पदस्थ कर्मचारी की नजर एक छात्र की पड़ी। उक्त छात्र की टेबल में अजब सा उजाला नजर आ रहा था। जब कर्मचारी नजदीक पहुंचे तो छात्र अल्र्ट हो गया। रोशनी का रहस्य पूछने पर वह आनाकानी करने लगा। पड़ताल के दौरान हल्ला झूमा- झपटी के भी हालात बन गए। इस विवाद के बीच कर्मचारियों की नजर परीक्षार्थी द्वारा उपयोग किए जा रहे पेन पर पड़ी, उक्त पेन के पीछे एक छोटा से टॉर्च लगा हुआ था। जब टॉर्च को जला कर टेबल पर रखे प्रवेश पत्र को देखा गया तो सभी दंग रह गए। प्रवेश पत्र के पीछे और आगे खाली जगह पर प्रश्नों के उत्तर लिखे हुए थे। कर्मचारियों को पूरा माजरा समझने में जरा भी समय नहीं लगा। असल में उक्त छात्र बार – बार पेंन में लगी टॉर्च को जला कर प्रश्नों के उत्तर पढ़ रहा था। रोशनी का रहस्य खुलते ही परीक्षा केंद्र प्रभारी व अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई। जिसके बाद छात्र के विरूद्ध नकल प्रकरण दर्ज कर लिया गया।