अग्रिम जमानत के लिए आ रहे फरार 3 गौ तस्कर गिरफ्तार

0
162

कटनी। चार माह से फरार चल रहे गौवंश तस्करों को कुठला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह ने बताया कि तीनों आरोपी अग्रिम जमानत के लिए कटनी आ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सिंह ने बताया कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि ट्रक कंटेनर नंबर एचआर 55-8805 में अवैध रूप से गौवंश का परिवहन किया जा रहा है, जिस पर पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा तथा नगर पुलिस अधीक्षक एमपी प्रजापति के निर्देशन में कुठला थाना प्रभारी विपिन सिंह द्वारा स्टाफ के साथ घेराबंदी की गई। इस दौरान ट्रक कंटेनर नंबर एचआर 55-8805 को इंद्रानगर बायपास पर रोका गया। ट्रक में सवार तीन लोग उतरकर कटीली झाड़ियों की आड़ लेकर भाग गये तथा एक व्यक्ति कंटेनर में मिला, जिसने पूछताछ पर अपना नाम राजा खान पिता बसीर खान निवासी डॉंडियाबाडी तथा सारंगपुर जिला राजगढ़ का होना बताया। कन्टेनर को खुलवाकर देखा गया तो उसमें 27 नगर गौवंश घायल व अर्धबेहोशी तथा तीन गौवंश मृत अवस्था में कुल 30 नग गौवंश कु्ररूतापूर्वक भरे हुए मिले तथा उक्त कटेनर में दो अन्य नंबर प्लेट भी मिली। कंटेनर नंबर एचआर 55-8805 को मौके पर ही जब्त किया गया तथा गौवंश को उपचार के बाद दयोयद गौशाला में पहुंचया गया।