भोपाल: कोरोना वायरस का असर मध्य प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. कोरोना संक्रमण के चलते राज्यसभा चुनाव के लिए विधानसभा में मतदान स्थल बदला गया है. वोटिंग सभाकक्ष एम 2 के बजाय विधानसभा के सेंट्रल हॉल में होगी.
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की तीन राज्यसभा सीटों के लिए 19 जून को मतदान होगा. तीन सीटों के लिए बीजेपी के ज्योतिरादित्य सिंधिया,सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह, फूल सिंह बरैया प्रत्याशी है.
मध्य प्रदेश के राज्यसभा चुनाव में आंकड़ों का गणित अहम है. बीजेपी के पास 107 विधायक हैं, कांग्रेस के विधायकों की संख्या 92 है. बसपा के 2 विधायक हैं, 1 विधायक सपा से है और 4 विधायक निर्दलीय हैं. मध्य प्रदेश विधानसभा में 24 सीटें फिलहाल खाली हैं. बसपा, सपा और निर्दलीयों के वोटों की कुल जमा तादाद 7 होती है, जो तीसरे उम्मीदवार की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे.