Coronavirus Bhopal News Update : भोपाल में 410 कोरोना मरीज, 12 की मौत और 135 हुए स्वस्थ

0
287

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 410 पहुंच गई है, इनमें से 12 लोगों की मौत हो गई है और 135 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना वायरस पीड़ित 25 साल की युवती की रविवार सुबह हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। वह संक्रमण से मरने वाली सबसे कम उम्र की मरीज थीं। इसके अलावा कॉजीपुरा निवासी 55 साल के व्यक्ति की हमीदिया अस्पताल में शनिवार को मौत हो गई थी। रविवार को आई रिपोर्ट में उन्हें कोरोना की पुष्टि हुई है। भोपाल में रविवार को 28 नए मरीज मिले हैं। इनमें एम्स की एक रेसीडेंट डॉक्टर, 15 जमाती और जेपी अस्पताल के एक नेत्र सहायक शामिल हैं।

मध्य प्रदेश देश में चौथे नंबर पर

भारत सरकार के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गया है। यह महाराष्ट्र, गुजरात व दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा है। राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों की संख्या मप्र से कम हो गई है।

भोपाल में अब तक 12 मौत

अब तक भोपाल में इस बीमारी से 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा शनिवार रात होशंगाबाद की 70 साल की एक महिला की एम्स में व रायसेन के एक युवक की शनिवार को हमीदिया अस्पताल में कोरोना से मौत हो गई। दोनों का रविवार को भोपाल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं, इटारसी में कोरोना के दो पॉजिटिव मरीज मिले हैं। रायसेन में तीन संक्रमित मिले हैं। वहीं हरदा के सिराली तहसील में पहला संक्रमित मरीज मिला है।

इधर, एक राहत भरी खबर यह है कि रविवार को चिरायु मेडिकल कॉलेज से 23 मरीजों की शाम छह बजे छुट्टी कर दी गई। इसमें आईएएस अधिकारी गिरीश शर्मा, उनका बेटा और कोरोना से पीड़ित रहे स्वास्थ्य विभाग के उप संचालक डॉ. सौरभ पुरोहित की पत्नी व दो बेटे शामिल हैं। एम्स से रविवार को चार मरीजों की छुट्टी हुई, इनमें दो नर्सिग ऑफिसर, एक गार्ड व एक सफाई कर्मचारी शामिल है। भोपाल में अब तक 135 मरीजों की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है।