भोपाल. मध्यप्रदेश में हुआ भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई जिलों में किसानों की फसलें खराब हो गई हैं। फसल की फसल खराब होने के बाद सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है तो वहीं विपक्ष लगातार इसे मुद्दा बना रहा है। दरअसल, मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के एक ट्वीट के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है।
क्या कहा था कमलनाथ ने?
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा था- मुख्यमंत्री के गृह ज़िले सिहोर में एक किसान ने फ़सल ख़राब होने पर आत्महत्या कर ली। प्रदेश के बड़े हिस्से में पूर्व में ही सोयाबीन की फ़सल ख़राब हो चुकी है और अब अतिवर्षा व बाढ़ से भी क़रीब 15 लाख हेक्टेयर फ़सल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित विभिन्न जिलो में ख़राब हुई है।
मंत्री ने किया पलटवार
कमलनाथ के इस ट्वीट के बाद मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने पलटवार करते हुए पुलिसकर्मी और किसान के परिजनों का वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि किसान मानसिक रूप से बीमार था। भूपेन्द्र सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा- ये सुनिए क्षेत्र के पुलिस कर्मी क्या कह रहे हैं और यदि सत्तालोलुपता के बीच आपकी अंतरात्मा बची है तो हाथ जोड़कर दिवंगत बाबूलालजी और उनके परिवार से क्षमायाचना कर लीजिएगा। शायद वो आपको माफ कर सकें। धिक्कार है आपकी राजनैतिक उच्श्रृंखलता पर।
परिजन का वीडियो शेयर बोला हमला
परिवज का वीडियो शेयर करते हुए मंत्री ने कहा- कमलनाथ जी! बाबूलाल जी के बेटे ने बताया कि उनके पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, रोग ग्रस्त थे और 3/4 सर्जरी हुईं थी। कर्ज या फसल से कोई लेना देना नहीं है। दुःख हुआ कि ऐसे संवेदनशील विषय पर सच्चाई जानते हुए भी आप निकृष्टतम स्तर की झूठी राजनीति पर उतर आए।
क्या है मामला
दरअसल, सीहोर जिले के गुडभेला गांव में बुधवार को एक किसान ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। किसान का नाम बाबूलाल वर्मा है जिन्होंने अपने खेत के ही पास एक सागौन के पेड़ से लटकर खुदकुशी कर ली। किसान बाबूलाल के भतीजे जगदीश वर्मा ने बताया कि रोजाना की तरह सुबह बाबूलाल अपने खेत पर घूमने गए थे और इसके बाद करीब सात बजे बाबूलाल के ही बड़े भाई अमर सिंह ने उनके शव को खेत के पास ही सागौन के पेड़ पर लटके हुए देखा। पेड़ पर शव लटकता देख बड़े भाई ने तुरंत परिजन और पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी। भतीजे जगदीश ने बताया कि बड़े पापा (बाबूलाल वर्मा) बीमार थे और एक साल में उनके तीन ऑपरेशन भी हो चुके थे, बीमारी की वजह से वो डिप्रेशन में भी चल रहे थे और उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी।