पंच-कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव : मुख्यमंत्री शिवराज के निर्देश- कुंडलपुर में सभी प्रबंध बेहतर हों

0
227

भोपाल। दमोह जिले के कुंडलपुर में भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का महामस्ताभिषेक एवं पंचकल्याणक महोत्सव में व्यवस्था चाकचौबंद रहेगी। कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, आवास, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को आयोजन की तैयारियों का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि आयोजन स्थल पर अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। परम पूज्य आचार्य श्री विद्यासागर महाराज हम सबके श्रद्धा के केंद्र हैं। समिति के साथ सामंजस्य बनाकर कार्यक्रम को भव्य बनाएं। बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

यह हैं तैयारियां

-प्रतिदिन दो बार 20 लाख लीटर पानी की व्यवस्था ।

-30 वाटर टैंकर और छह स्थान पर फायर ब्रिगेड ।

  • साफ-सफाई के लिए 500 कर्मचारी, 25 चलित शौचालय और 10 बड़े कंटेनर

-कुंडलपुर क्षेत्र से लगे आठ नगरों में नौ हजार 298 आवास की अस्थाई व्यवस्था ।

-दमोह में 200 छोटे घरों की व्यवस्था ।

-कुंडलपुर में 10 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ।

  • पटेरा, हटा और हिंडोरिया में अस्पताल के साथ जिला चिकित्सालय में भी आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाएं ।
  • निजी, शासकीय और आयुष चिकित्सकों की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी ।
  • आपातकालीन सुविधा के लिए पांच एंबुलेंस और चार अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस ।
  • सुरक्षा के लिए कार्यक्रम स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम और अस्थाई पुलिस चौकी
  • 600 पुलिस जवान तैनात रहेंगे ।
  • यातायात और पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था ।
  • 200 सीसीटीवी कैमरे और 200 फायर फाइटिंग उपकरण ।
  • चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के लिए एक हजार 225 केह्वी (980 किलोवाट) का अस्थाई विद्युत स्टेशन ।
  • 200 केवी के 13 ट्रांसफार्मर और 100 केवी का एक ट्रांसफार्मर ।