Coronavirus Bhopal Update : जून के चार दिन में ही संक्रमण के मामले में इंदौर से आगे निकला भोपाल

0
298

भोपाल। Coronavirus Bhopal Update : अनलॉक-1 में रियायतें देकर बाजार खोलने के नतीजे सामने आने लगे हैं। जून के पहले चार दिन में ही भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीज इंदौर से ज्यादा हो गए हैं। इंदौर में पिछले चार दिन में 147 मरीज मिले हैं, जबकि भोपाल में 163 संक्रमित पाए गए हैं। चार दिन का आंकड़ा शहर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए चिंताजनक है। यही आंकड़ा मई महीने के पहले चार दिन में इंदौर में 125 और भोपाल में 55 मरीज का था।

एक से चार तारीख के बीच दोनों शहरों में 70 संक्रमित मरीजों का अंतर था। भोपाल में अचानक संक्रमण बढ़ने पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के इंतजामों पर सवाल खड़े होने लगे हैं। वहीं शहर की जनता इन रियायतों का फायदा उठाकर सड़कों पर उतर रही है।

यही स्थिति रही तो आने वाले समय में इंदौर से ज्यादा संक्रमित मरीज भोपाल में हो सकते हैं। इंदौर के खजराना में ही एक मात्र बड़ा हॉटस्पॉट था, जहां एक ही क्षेत्र में 200 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिले थे।

जबकि भोपाल में ऐसे एक दर्जन से ज्यादा हॉटस्पॉट हो गए हैं, जहां मरीजों की संख्या तेजी बढ़ी है। इसमें जहांगीराबाद, ऐशबाग, मंगलवारा, बाणगंगा, कोटरा सुल्तानाबाद, कॉजी कैंप, ईदगाह हिल्स सहित अन्य क्षेत्र शामिल हैं।

भोपाल में इसलिए तेजी से फैला संक्रमण

– जनता नहीं कर रही सुरक्षित शारीरिक दूरी का पालन।

– मार्केट में बिना मास्क के घूम रहे लोग।

– भोपाल में झुग्गी बस्तियां, नाले के ऊपर बने मकान और सघन बस्ती व तंग गलियां हैं, जहां लोग लगातार एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं।

– कुछ वार्डों में सार्वजनिक नल से लोग पानी भर रहे हैं। इस दौरान नियमों की अनदेखी हो रही है।

बैरागढ़ व गांधीनगर में दो महिलाएं पॉजिटिव, आडियो वायरल

बैरागढ़ के बाद गांधीनगर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को टैगोर निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रशासन ने महिला के घर के आसपास के इलाके को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया है। बैरागढ़ मछली मार्केट निवासी एक महिला भी संक्रमित पाई गई है।

इस महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हो गया। इसमें महिला कह रही है कि मुझे मामूली बुखार हुआ था, अब पूरी तरह ठीक हूं फिर भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। समझ में नहीं आ रहा है कि मैं कैसे पॉजिटिव आ गई। आडियो में महिला एक रिश्तेदार से हंसते हुए बात कर रही है।

प्लाज्मा थैरेपी लेने वाले तीन मरीज स्वस्थ

हमीदिया अस्पताल में प्लाज्मा थैरेपी लेने वाले चार मरीजों में तीन की गुरुवार को छुट्टी कर दी गई। मेडिसिन विभाग की एचओडी डॉ. सिम्मी दुबे ने बताया कि अभी तक आठ मरीजों को प्लाज्मा थैरेपी के लिए पंजीकृत किया है। इनमें चार को प्लाज्मा चढ़ाया जा चुका है।

कोरोना से स्वस्थ होने वाले 15 लोगों ने अभी तक हमीदिया अस्पताल पहुंचकर प्लाज्मा (खून का तत्व) दान किया है। ट्रायल के तौर पर इन मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाया जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों के प्लाज्मा में इस बीमारी से लड़ने के लिए एंटीबॉडी बन जाती है। दूसरे मरीजों को प्लाज्मा चढ़ाने से उनमें भी बीमारी से लड़ने की ताकत आ जाती है।