इंदौर/ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मंगलवार की सुबह हुए जोरदार धमाके ने न सिर्फ एक घर की छत तक उड़ा दी। बल्कि इससे पश्चिम बंगाल से लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति भी गर्मा गई है। बता दें कि, धमाका कोलकाता के बेलिया घाट मैन रोड स्थित एक क्लब में हुआ है। इसपर भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रभारी और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने ममता सरकार को मामले को लेकर आड़े हाथों लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में ममता सरकार पर पश्चिम बंगाल में अराजकता फैलाने के आरोप लगाए हैं।
विजयर्गीय ने ट्वीट कर ममता सरकार को घेरा
कैलाश विजयर्गीय ने घटना के बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी पश्चिम बंगाल में बड़ी अराजकता फैलाने की कोशिश में है। आज उसका सबूत भी मिल गया, जब तृणमूल के बेलिया घाट मैन रोड स्थित एक क्लब में भयंकर धमाका हो गया। क्लब की छत उड़कर कई मीटर दूर जा गिरी। आशंका है कि, यहां बड़ी मात्रा में विस्फोटक छुपाकर रखा गया था। पुलिस इस मामले को दबाने की कोशिश में है।’
एक दिन पहले विजयवर्गीय ने बताया था जान खतरा
विजयवर्गीय के ट्वीट के बाद पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में भी घटना पर सरकार और विपक्ष के एंगल से चर्चा शुरु हो गई है। हालांकि, इससे पहले सोमवार को विजयवर्गीय ने मीडिया बातचीत के दौरान कहा था कि, ‘पश्चिम बंगाल में उनकी जान को खतरा है।’ उन्होंने कहा कि, ‘पश्चिम बंगाल में सरकार के खिलाफ झंडा उठाने वाले की फोटो पर कभी भी माला चढ़ सकती है। वहां हिंसक सत्तारूढ़ पार्टी के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए काम करना बेहद चुनौती भरा है। मेरे सहित वे सभी कार्यकर्ता, जो बंगाल में काम कर रहे हैं, उनकी जान को खतरा है।’