नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर ये साबित कर दिया है कि मिड रेंज फिल्मों में आयुष्मान खुराना एंटरटेनमेंट के साथ अच्छा बिजनेस करने में भी आगे है। दरअसल, आयुष्मान खुराना हाल ही में कई मिड रेंड फिल्मों में दिखाई दिए और उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए।
आयुष्मान खुराना ने साल 2012 में फिल्म विक्की डोनर से अपने करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद से वो अभी तक 13 फिल्में कर चुके हैं। 13 में से उनकी 9 फ़िल्में हिट रही हैं और पिछली 5-7 फिल्मों ने तो ना सिर्फ समीक्षकों की तारीफ हासिल की है, बल्कि अच्छा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन भी किया है। हाल ही में उनकी फिल्म ड्रीम गर्ल ने 140 करोड़ का बिजनेस किया था और अब बाला भी 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना का रिपोर्ट कार्ड…
बरेली की बर्फ़ी- 34 करोड़
शुभ मंगल सावधान- 41.90 करोड़
बधाई हो- 136.80 करोड़
अंधाधुन- 72.50 करोड़
आर्टिकल 15- 63.05 करोड़
ड्रीम गर्ल- 139.70 करोड़
साल 2019 में उन्होंने तीन फिल्में की हैं, इसमें आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल और बाला का नाम शामिल है। साथ ही इन 3 फिल्मों का कलेक्शन भी काफी अच्छा रहा। इससे पहले 2018 में उन्होंने अंधाधुन और बधाई हो की थी, जिसमें अंधाधुन के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर (साझा) के रुप में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के लिए चुना गया है। इससे पहले उन्हें तीन बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिल चुका है।