नई दिल्ली : Beauty Products Every Man Must Carry: महिलाओं के बैग में आपको हमेशा ब्यूटी प्रोडक्टेस मिल जाएंगे, लेकिन आपने शायद ही कोई पुरुष देखा हो जो ग्रूमिंग प्रोडक्टस अपने बैग में रखता हो। हालांकि, ब्यूटी प्रोडक्ट्स जितने महिलाओं के लिए ज़रूरी होते हैं उतने ही पुरुषों को भी इनकी ज़रूरत पड़ती है।
अगर आपको ऑफिस के बाद किसी पार्टी, डेट या फिर किसी से मिलने जाना हो, तो ये प्रोडक्ट्स आपके काफी काम आएंगे। चाहे आप पूरा दिन एयर-कन्डिशन्ड ऑफिस में बैठते हों और धूप में कम निकलते हों, लेकिन इसके बावजूद दिन खत्म होने तक आपका चेहरा ऑइली, बेजान और थका हुआ हो जाता है। क्योंकि आप ऑफिस में नहा नहीं सकते, इसलिए सबसे अच्छा है कि आप अपनी ग्रूमिंग किट हमेशा अपने साथ लेकर चलें।
फेस वॉश
आपकी ऑफिस की स्किन केयर किट में एक अच्छा फेस वॉश ज़रूर होना चाहिए। एक ऐसा फेस वॉश ढूंढ़े जो आपकी त्वचा को सूट करता हो।
बीबी क्रीम
पार्टी या फिर डेट के लिए बीबी क्रीम काफी काम आती है, खासकर तब जब आपके चेहरे पर पिंपल या टैनिंग हो। बीबी क्रीम पैची फ्लेकी स्किन टॉन को भी छिपा देती है। आपको मार्केट में पुरुषों के लिए खास बीबी क्रीम भी मिल जाएगी।
मॉइश्चराइज़र
आप कितना भी मॉइश्चराइज़र लगा लें, आपकी त्वचा के लिए हमेशा कम ही पड़ेगा, फिर चाहे आपकी त्वचा ऑइली ही क्यों न हो।
लिप बाम
फटे होंठ किसी को पसंद नहीं आते और खासकर जब सर्दियों हों, तो अपने पास हमेशा लिप बाम रखना चाहिए।
कोलोन/परफ्यूम
अगर आपका ऑफिस के बाद कोई प्लान बनता है तो इस बात का ध्यान रखें आपमें से कहीं पसीने की बदबू न आ रही हो। इसलिए हमेशा अपने ऑफिस के ड्रॉवर में परफ्यूम ज़रूर रखें।