WFI को चलाएगा तीन मेंबर का पैनल

0
59

:पीटी उषा ने कहा- सड़क पर धरना अनुशासनहीनता; बजरंग बोले- कड़े बयान की उम्मीद नहीं थी

रेवाड़ी
दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने के पांचवें दिन पहलवानों का साथ देने के लिए किसान संगठन भी पहुंचे। – Dainik Bhaskar
दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरने के पांचवें दिन पहलवानों का साथ देने के लिए किसान संगठन भी पहुंचे।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों के धरने का आज पांचवां दिन है। इनका समर्थन करने हरियाणा और पश्चिमी UP की कई खाप पंचायतें जंतर-मंतर पहुंचीं। पहलवानों का पक्ष लेते हुए पंचायतों ने बृजभूषण सिंह के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की।

इस बीच भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा- पहलवानों का सड़कों पर प्रदर्शन करना अनुशासनहीनता है। इससे भारत की छवि खराब हो रही है। IOA ने पूर्व निशानेबाज सुमा शिरूर, वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा को WFI चलाने के लिए तीन सदस्यीय एडहॉक पैनल में शामिल किया है। तीसरा मेंबर हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज होंगे। इनका नाम अभी तय नहीं है।

पीटी उषा के बयान पर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा- उनसे इतने कड़े बयान की उम्मीद नहीं थी।

बजरंग ने मोदी के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया से हटाई

सोशल मीडिया फैंस के एतराज जताने के बाद बजरंग ने सोशल मीडिया अकाउंट से PM मोदी से हाथ मिलाने वाली तस्वीर हटाकर अपनी लगा ली है।
सोशल मीडिया फैंस के एतराज जताने के बाद बजरंग ने सोशल मीडिया अकाउंट से PM मोदी से हाथ मिलाने वाली तस्वीर हटाकर अपनी लगा ली है।
धरने के दौरान बजरंग पूनिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट का कवर बदल दिया है। इसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथ मिलाते हुए खड़े थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी सिंगल फोटो लगा ली है।