सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे पीएम मोदी.
मेघालय में 7 मार्च को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह होना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस शपथ समारोह में शामिल होंगे. इसके लिए वह मंगलवार (7 मार्च) को शिलांग पहुंचेंगे.
NPP किस-किसके दम पर बना रही सरकार?
विधानसभा चुनाव में एनपीपी को 26 सीटें मिली हैं जबकि राज्य में उसकी सहयोगी बीजेपी ने दो सीटें ही जीती है. सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 31 का है. हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दो विधायकों ने एनपीपी-बीजेपी गठबंधन को समर्थन दिया है. संगमा को यूडीपी और पीडीएफ का भी समर्थन मिल गया है.
एनपीपी को मिला UDP और PDF का समर्थन
यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDF) ने सरकार बनाने के लिए एनपीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को अपना समर्थन दिया है.
हाल में संपन्न हुए मेघालय विधानसभा चुनाव (Meghalaya Election) के जरिये चुने गए नए विधायकों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार (6 मार्च) को होगा. इसके लिए विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. विशेष सत्र के दौरान ही विधानसभा अध्यक्ष का भी चुनाव कराया जाना है.
59 सदस्यों वाले नए सदन की पहली बैठक सोमवार को होगी जब अस्थायी अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नवनिर्वाचित विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे. विधानसभा के आयुक्त और सचिव एंड्रयू साइमन (Andrew Simons) ने बताया कि सदन की बैठक 9 मार्च को फिर से होगी और इस दौरान अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा.
NPP को मिला दो दलों का समर्थन
इस बीच दो प्रमुख क्षेत्रीय दलों यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (UDP) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (PDF) ने कॉनराड संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) गठबंधन को अपना समर्थन दिया है. इसके बाद विधायकों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है.
पीएम मोदी 7 और 8 मार्च को करेंगे दौरा
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 मार्च को मुख्यमंत्रियों और अन्य नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा का दौरा करेंगे. 32 विधायकों के साथ बीजेपी समर्थित एनपीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने कोनराड के संगमा के नेतृत्व में मेघालय में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया है.