नई दिल्ली: संसद की स्टैंडिंग कमिटी ऑन एंपावरमेंट ऑफ वूमेन ने महिलाओं के लिए सुरक्षा के लिए विषय पर इस हफ्ते 4 और 5 दिसंबर को संसद में मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में पहले दिन यानि 4 दिसंबर को Twitter के अधिकारियों से साइबर सिक्योरिटी बाबत संवाद होगा. दूसरे दिन 5 दिसंबर को Facebook, Whats App ,Intagram के अधिकारियों से संवाद होगा. मीटिंग में महिलाओं के साथ होने वाले साइबर बुलीइंग,अश्लीलता, बेवजह ट्रोलिंग, महिलाओं के प्रोफाइल से छेड़छाड़ ,फेक प्रोफाइल जैसे विषय और महिलाओं को इनसे बचाने के उपाये जैसे मुद्दे उठने की संभावना है.
स्टैंडिंग कमेटी के सभी सदस्य महिलाएं ही हैं. 20 सदस्य लोकसभा से हैं और 10 सदस्य राज्यसभा से हैं. स्टैंडिंग कमेटी कमेटी की चेयरमैन कमेटी की चेयरपर्सन डॉ. हिना विजय कुमार गावित हैं. सदस्यों में कनिमोझी, जया बच्चन, लॉकेट चटर्जी, रीति पाठक, सरोज पांडेय, संपतिया उइके शामिल हैं.