महाराष्ट्र में माना जा रहा है कि अजित पवार पार्टी में तख्तालपट करने में कामयाब हो गए हैं।
उनके समर्थकों का कहना है कि शरद पवार को पार्टी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।
महाराष्ट्र में चाचा शरद पवार और भतीजे अजित
पवार के दांव-पेच जारी हैं। अजित पवार गुट का कहना है कि शरद पवार को एनसीपी अध्यक्ष
के पद से हटा दिया गया है। वहीं अजित पवार ने चुनाव आयोग में भी पार्टी के नाम और
निशान पर दावा ठोक दिया है। बुधवार को नंबर गेम का खेल भी अजित पवार के ही पक्ष में
रहा और उन्होंने 30 विधायकों को स्टेज पर बुला लिया। वहीं शरद पवार के पास 11 विधायक
ही पहुंचे। अजित पवार ने यहां तक कहा कि आप 83 साल के हो गए हैं। अब हम सरकार चला
सकते हैं। अब शरद पवार ने आज नई दिल्ली में पार्टी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है। पूरे
घटनाक्रम के लाइव अपडेट्स के लिए आप लाइव हिंदुस्तान के साथ जुड़े रहें।
3 बजे कार्यकारिणी की बैठक
आज दोपहर तीन बजे दिल्ली में एनसीपी कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है। इससे पहले
सुप्रिया सुले ने भाई अजित पवार पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि ना खाएंगे
ना खाने देंगे। अब महाराष्ट्र की जनता उनको खाने नहीं देगी।