प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस यूनिवर्स हरनाज़ संधू को बधाई दी

0
83

दिल्ली, 14 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब की एक युवती हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स-2021 का ताज जीतने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने इजराइल के ऐलाट में 70वें मिस यूनिवर्स – 2021 प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली और सौंदर्य का ताज जीतने वाली हरनाज संधू को ट्विटर पर जवाब दिया। मिस यूनिवर्स का ताज जीतने पर बधाई। मोदी ने ट्वीट कर उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए बधाई दी।

21 वर्षीय हरनाज़ संधू, जिन्होंने अपनी सुंदरता और पूछे गए कठिन सवालों के शानदार जवाबों से जजों को प्रभावित किया, सुष्मिता सेन (1994) और लौरा दत्ता के बाद भारत से अब तक यह दुर्लभ खिताब जीतकर मिस यूनिवर्स का ताज जीता। हरनाज संधू ने पंजाबी फिल्मों में भी काम किया।

“”देश पर गर्व है,—-कांग्रेस,”””:——–
कांग्रेस पार्टी ने हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स का ताज जीतने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया कि हमारे देश की बेटी ने एक बार फिर हमें गौरवान्वित किया है. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें मिस यूनिवर्स का ताज जीतने और राष्ट्रीय गौरव लाने पर बधाई दी।


वेंकट, ekhabar रिपोर्टर,