देश में कोरोना वायरस (Corona virus) की दूसरी लहर जारी है. कोरोना वायरस के कारण हर रोज लाखों लोग देश में संक्रमित हो रहे हैं. वहीं कई लोगों की जान भी कोरोना के कारण जा रही है. इस बीच देश में कोरोना से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान भी जारी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 20 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन राज्यों को मुफ्त में दी गई है.बता दें कि जनवरी के महीने से देश में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है. देश में अब तक 18.2 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. वहीं 4.1 करोड़ लोग ऐसे हैं, जिन्हें कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज अब तक दी जा चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है.