भारत में कोरोना मामलों का नवीनतम विवरण

0
87

नई दिल्ली 5 अप्रैल:—– हमारे देश में कोरोना के मामलों में भारी गिरावट आ रही है।  पिछले 24 घंटे में 913 पॉजिटिव केस सामने आए।  पिछले 715 दिनों में यह पहला मौका है जब पूरे देश में एक दिन में दर्ज मामलों की संख्या एक हजार से भी कम हो गई है।  इसी दौरान 1,316 लोग कोरोना से ठीक हुए…13 की मौत हुई।  देश में फिलहाल 12,597 एक्टिव केस हैं।  714 दिनों में यह पहली बार है जब सक्रिय मामले 13,000 से नीचे आए हैं।  दैनिक सकारात्मकता दर 0.29 प्रतिशत तक गिर गई।  अब तक 4,24,95,089 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं… 5,21,358 अपनी जान गंवा चुके हैं।  अब तक जनता को कोरोना वैक्सीन की कुल 1,84,70,83,279 डोज दी जा चुकी हैं।

वेंकट, ekhabar रिपोर्टर,