106 दिन बाद जेल से रिहा हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम करेंगे मीडिया से बात

0
146

नई दिल्ली : आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में 106 दिन कैद की सजा भुगतने के बाद बुधवार की शाम तिहाड़ जेल से रिहा हुए पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम (P Chidambaram) आज प्रेस कॉन्‍फ्रेंस करेंगे. चिदंबरम दोपहर 12.30 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे. बताया जा रहा है कि इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में वे मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों पर बात भी बात कर सकते हैं. इससे पहले चिदंबरम सुबह 11 बजे संसद के शीत सत्र की कार्यवाही में भी हिस्‍सा लेने जा सकते हैं.

दरअसल, पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम बुधवार की शाम तिहाड़ जेल से रिहा हो गए. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें दो लाख रुपये के निजी मुचलके और बिना इजाजत विदेश न जाने की शर्त पर जमानत दी. उनके बेटे कार्ति चिदंबरम उन्हें लेने तिहाड़ पहुंचे और जेल के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. जमानत मिलने के बाद चिदंबरम ने कांग्रेस की अंतरिम अध्‍यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अहमद पटेल से भी मुलाकात की.

जेल से बाहर आने के बाद चिदंबरम ने बुधवार को कहा कि ‘कल मैं प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा.. मैं खुश हूं… सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से खुश हूं…आज़ादी की हवा में सांस लेकर खुश हूं.

उल्‍लेखनीय है कि न्यायमूर्ति आर भानुमती की अध्यक्षता वाली पीठ ने कांग्रेस नेता को आईएनएक्स मीडिया मामले के बारे में कोई सार्वजनिक बयान नहीं देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्हें गवाहों को डराने का प्रयास नहीं करने की नसीहत भी दी गई है.

शीर्ष अदालत ने उनकी जमानत पर कुछ शर्ते लगा दी हैं. चिदंबरम का पासपोर्ट जब्त कर लिया जाएगा और उन्हें बिना अनुमति के देश छोड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी. वह मीडिया को कोई साक्षात्कार भी नहीं देंगे. साथ ही उन्हें इस मामले में पूछताछ के लिए उपलब्ध रहना होगा.

शीर्ष अदालत ने कहा कि मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का जमानत आदेश पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. शीर्ष अदालत ने रजिस्ट्री को आदेश दिया कि वह सुनवाई के अंतिम दिन ईडी द्वारा बेंच को सौंपे गए सीलबंद कवर वापस करे, जिसमें मामले से जुड़े सबूत हैं.