3 देशों की यात्रा पर रवाना हुए पीएम मोदी, 4 दिन में 2 दर्जन वैश्विक नेताओं से मिलेंगे

0
21

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शुक्रवार को तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना हुए। पीएम मोदी सबसे पहले जापान (Japan) जाएंगे, जहां से हिरोशिमा (Hiroshima) शहर में 20 मई से शुरू हो रही जी-7 (G-7) देशों की बैठक होने जा रही है।
6 दिन, 3 देश, 40 मीटिंग

पीएम मोदी जापान के बाद पापुआ न्यू गिनी और ऑस्ट्रेलिया भी जाएंगे। पीएम मोदी की यह यात्रा कुल छह दिन की है। पीएम मोदी इन तीनों देशों में चार दिन ही रहेंगे और इस दौरान कुल 40 समारोहों, बैठकों आदि में हिस्सा लेंगे। साथ ही दो दर्जन वैश्विक नेताओं के साथ मुलाकात की तैयारी है। इनमें जापान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी, अमेरिका, दक्षिण कोरिया समेत कई प्रमुख देश हैं।