तमिलनाडु में सड़क हादसे में 11 की मौत

0
103

तिरुपथुउर, 4 अप्रैल: ——– तमिलनाडु में तिरुपथुउर जिले के जुव्वादिमलाई इलाके में एक वैन घाटी में हुए हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई।  कई गंभीर रूप से घायल हो गए।  घायलों को तिरुपथुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  हालांकि हादसे के वक्त वैन में 30 लोग सवार थे।

माना जाता है कि शराब के नशे में गाड़ी चला रहा वैन का चालक वैन से नियंत्रण खो बैठा और खड्ड में गिर गया।  वैन पहले एक पोल से टकराई, फिर एक घाटी में फिसल गई।  हादसे की गंभीरता को देखते हुए मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने घटना पर दुख जताया है।  मृतकों के परिवारों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गई है।  घायलों को 50 हजार रुपये देने का निर्णय लिया गया।

वेंकट, ekhabar रिपोर्टर,