जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना फिर शुरू

0
11

बृजभूषण की गिरफ्तारी के बाद ही उठेंगे; विनेश बोलीं- WFI अध्यक्ष का नार्को टेस्ट हो

पानीपत
पहलवान जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। उनका आरोप है कि दिल्ली पुलिस उनकी शिकायत पर सिंह के खिलाफ केस दर्ज नहीं कर रही है।
रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन के लिए पहलवान फिर से जंतर-मंतर पहुंच गए हैं। 7 महिला पहलवानों ने सिंह के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराने के लिए शिकायत दी है।

पहलवानों ने कहा- 3 महीने हो गए, और हमें न्याय नहीं मिला, इसलिए हम फिर से विरोध कर रहे हैं। हम न्याय की मांग करते हैं, अभी तक FIR दर्ज नहीं की गई है। पहले हम से कहा जाता था कि FIR कराओ, अब हम FIR कराने जा रहे हैं तो पुलिस सुन नहीं रही है।

साक्षी मलिक का आरोप- दिल्ली पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही

पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हमने 2 दिन पहले ही थाने में शिकायत दी थी। मगर अभी हमारी सुनवाई नहीं हुई, न ही FIR दर्ज हुई है। शिकायत देने वालों में एक नाबालिग समेत सात पहलवान शामिल हैं। ढाई महीने इंतजार करने के बाद हमने फिर से धरना का फैसला लिया है।