कल आएंगे कर्नाटक के चुनाव परिणाम

0
22

नंबर पर आकर दो बार CM देने वाली JDS:फिर किंगमेकर बनने की उम्मीद; BJP या कांग्रेस में से किसके साथ जाएगी

कर्नाटक में एक बार फिर JDS के किंगमेकर बनने की उम्मीद है। 10 में से 5 एग्जिट पोल हंग असैंबली की भविष्यवाणी कर रहे हैं यानी बिना JDS की मदद के सरकार नहीं बन सकती। पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक भाजपा 91, कांग्रेस 108, JDS 22 और अन्य को 3 सीट मिलने का अनुमान है। 13 मई को नतीजे आएंगे और सब कुछ साफ हो जाएगा।

तीसरे नंबर पर आकर JDS पहले भी 3 बार सरकार बना चुकी है। मौके का फायदा उठाकर दो बार JDS के मुख्यमंत्री भी बन चुके हैं।