अमेरिका की यात्रा पर आज रवाना होंगे पीएम मोदी, प्रतिरक्षा और स्पेस क्षेत्र में होंगे कई अहम करार

0
24

रूस-यूक्रेन युद्ध और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल के बीच पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को कई मामलों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अमेरिका में पीएम 21 से 23 जून तक रहेंगे। इसके बाद 23 से 25 जून तक मिस्र की यात्रा पर जाएंगे। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को आयोजित विशेष संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा दोनों देशों के संबंधों के बीच मील का पत्थर साबित होगी। यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण यात्रा है, क्योंकि इस यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका के बीच प्रतिरक्षा, स्पेस और तकनीक के क्षेत्र में सहयोग के महत्वपूर्ण करारों पर अंतिम मुहर लग सकती है। पीएम 21 से 23 जून तक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं।

अमेरिका प्रवास में ड्रोन, रक्षा-उत्पादन, विकास पर होगी चर्चा
विदेश सचिव ने बताया कि यह उनकी अमेरिका की पहली आधिकारिक यात्रा है। इस दौरान दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच होने वाली चर्चाओं में साझा हितों से जुड़े हुए द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडन के बीच होने वाली चर्चाओं में रक्षा सह-उत्पादन और सह-विकास से जुड़े हुए तमाम बिंदुओं पर चर्चा होगी। द्विपक्षीय रक्षा सहयोग का मुद्दा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा में प्रमुखता के साथ शामिल रहेगा। इसका दूसरा बिंदु मजबूत व्यापारिक और निवेश भागीदारी रहेगी और तीसरे बिंदु में तकनीक का मुद्दा होगा। जिसमें टेलिकॉम, स्पेस, उभरती हुई चुनौतीपूर्ण तकनीक, मैन्युफैक्चरिंग और निवेश भी शामिल है।

योगा डे से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा की है। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि पीएम मोदी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में ‘योगा डे’ से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद जो बाइडेन के साथ उनकी निजी मुलाकात होगी और उसके अगले दिन यानी 22 जून को दोनों देशों के नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को बताया कि पीएम मोदी 21 जून को वॉशिंगटन पहुंचेंगे। उसी रात उनकी जो बाइडेन से पहली और निजी मुलाकात होगी। इसके बाद 22 जून को स्वागत समारोह होगा और फिर पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। बैठक खत्म होने के बाद पीएम अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित करेंगे। 22 जून की रात को पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति को ओर से दिए जाने वाले डिनर में शामिल होंगे। अगले दिन यानी 23 जून को अमेरिकी में कई उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे। 23 को ही वॉशिंगटन में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी के दौरे से पहले वॉशिंगटन में निकाली एकता रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की यात्रा को लेकर भारतीय मूल के लोगों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह है। वहां पर यात्रा को लेकर तैयारियां भी जोरों पर चल रही है। इस बीच प्रधानमंत्री के अमेरिका आगमन से पहले वॉशिंगटन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए एकता मार्च निकाला। भारतीय-अमेरिकी समुदाय के रमेश अनम रेड्डी जो खुद एकता में शामिल हुए, ने कहा, हम सभी यहां वॉशिंगटन डीसी, मैरीलैंड और आसपास के शहरों में रहने वाले भारतीय प्रवासी लोग हैं, हम सभी यहां पर ‘एकता दिवस’ मनाने के लिए एकत्र हुए है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पीएम मोदी की जल्द मुलाकात होने वाली है। इसलिए, हम सभी के लिए यह एक बड़ी घटना और महान क्षण की तरह है।

1997 के बाद किसी भारतीय पीएम का पहला मिस्र दौरा
विनय क्वात्रा ने बताया कि अमेरिका के बाद प्रधानमंत्री मोदी अफ्रीकी महाद्वीप के एक महत्वपूर्ण देश मिस्र की यात्रा करेंगे। यह वर्ष 1997 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली मिस्र यात्रा होगी। जिसमें दोनों देशों के प्रमुखों के बीच द्विपक्षीय बैठक होगी। जिसमें आपसी सहयोग और हितों से जुड़े हुए विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे। मिस्र यात्रा के दौरान पीएम अल हकीम मस्जिद जाएंगे। इसके अलावा वारग्रेव सीमेट्री जाएंगे, जहां प्रथम विश्व युद्ध में मारे गए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे।