भोपाल(राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में चीतों का अगला रहवास क्षेत्र गांधीसागर अभयारण्य होगा। अभयारण्य को तैयार करने के लिए कैंपा फंड से 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इससे अभयारण्य के तीन तरफ से चैनलिंग फेंसिंग की जाएगी और उसमें अन्य क्षेत्रों से पकड़कर शाकाहारी वन्यप्राणियों को छोड़ा जाएगा। इसमें करीब डेढ़ साल लगेंगे। संभावना जताई जा रही है कि भविष्य में दक्षिण अफ्रीका से लाए जाने वाले चीते गांधीसागर में ही छोड़े जाएंगे।