हुरुन रिसर्ट इंस्टीट्यूट ने साल 2023 की ग्लोबल रिच लिस्ट जारी की है। इसके मुताबिक, गौतम अडाणी लिस्ट में दूसरे नंबर से फिसलकर 23वें नंबर पर आ गए हैं। अडाणी को पिछले साल के मुकाबले 28 बिलियन डॉलर यानी हर हफ्ते 3,000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। नेटवर्थ में साल-दर-साल 35% की गिरावट के बाद अडाणी की कुल नेटवर्थ 53 बिलियन डॉलर है।
अमीरों की लिस्ट में मुकेश अंबानी 9वें, साइरस एस पूनावाला 46वें और शिव नाडार 50वें नबंर पर हैं। दुनिया में अरबतियों की संख्या 3,384 से घटकर साल 2023 में 3,112 हो गई है। जबकि भारत में यह संख्या बढ़ी है। इस साल लिस्ट में 16 नए भारतीय अरबपति शामिल हुए हैं। साथ ही भारतीय मूल के अरबपतियों की संख्या बढ़कर 217 हो गई है।
उधर, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। कंगारुओं ने सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 21 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया 49 ओवर में 269 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारत 49.1 ओवर में 248 रन ही बना सका। टीम इंडिया घर में 4 साल बाद कोई वनडे सीरीज हारी है।