‘गुलाबो सिताबो’ के सेट पर पैकअप के बाद भी अमिताभ बच्चन ने बृजेंद्र काला से क्यों करवाया रिटेक? जानें

0
125

नई दिल्ली। अमेज़न प्राइम वीडियो पर अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फ़िल्म ‘गुलाबो-सिताबो’ 12 जून को रिलीज़ होने वाली है। शूजित सरकार की इस फ़िल्म को थिएटर्स रिलीज़ के लिए बनाया गया था। हालांकि, अब जब कि सिनेमाघर बंद हैं, तो यह ऑनलाइन ही रिलीज़ हो रही है। लखनऊ में बेस्ड फ़िल्म कहानी एक मकान मालिक और किरायेदार की है। फ़िल्म में कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए विजय राज और बृजेंद्र काला जैसे मझे हुए कलाकार भी मौजूद हैं। ऐसे में दैनिक जागरण डॉट काम ने बृजेंद्र काला से बात की। उन्होंने फ़िल्में सेट की पीछे का रोचक किस्सा बताया।

जब अमिताभ ने करवाया रिटेक

शूटिंग के दौरान का किस्सा सुनाते हुए बृजेंद्र काला ने बताया, ‘मेरा जो किरदार है, वह एक वकील है। फ़िल्म वह अमिताभ बच्चन (मिर्जा शेख) का वकील बनता है। यह फनी किरदार है, लेकिन दिखता बहुत गंभीर है। और बच्चन के साथ काम का अपना ही मज़ा है। मैं उनके साथ काम कर चुका हूं। ऐसे में कम्फर्ट जोन बन जाता है। मैं बच्चन के साथ जब काम कर रहा था, चार-पांच टेक के बाद जब सीन ओके हो गया। डारेक्टर ने अगले सीन के लिए बोला। तभी अमिताभ ने पीछे से कहा- ‘अरे साहब सुनिए जरा, एक मिनट। आपका एक अंदाज है, एक तरीका है। एक टेक उसमें भी हो जाए।’ उस वक्त मैं सातवें आसमान पर था कि उन्हें मेरी अदायगी के बारे में पता है। मैं कुछ समय के भूल भी गया कि मैं कैसे काम करता हूं। हालांकि, फिर मैंने उसी तरीके से काम करके बताया।’

ओटीटी पर रिलीज़ का फैसला बिल्कुल सही

गुलाबो सिताबो की ओटीटी रिलीज़ पर बृजेंद्र ने कहा-‘जिस तरह से हालात चल रहे हैं, उसे देखते हुए सबसे उचित फैसला है। हम इसका इंतज़ार करें कि इसे सिनेमाहाल में रिलीज़ करेंगे। इसके लिए हमें कितना इंतज़ार करना पड़ेगा? इस हालात में सबसे आखिरी में सिनेमाहाल खुलेंगे। जब खुलेंगे भी, तो उसमें होगा कि एक सीट छोड़कर बैठो। ऐसे में आपको हाउसफुल तो मिलेगा नहीं। लोगों उस समय भी सोचेंगे- एक हफ्ता जाने दो यार, दो हफ्ते रुक जाओ। ऐसे में अगर आपकी फ़िल्म रिलीज़ हो गई तो उसका नुकसान कौन झेलेगा। अगर हम फ़िल्मों को लटका कर रखेंगे, तो लंबा हो जाएगा। क्योंकि कई फ़िल्में इंतज़ार में बैठी हैं। ऐसे में जो लोग घरों में बैठे हैं, उन्होंने नई-नई चीज़े देखने को मिलेंगी।