नई दिल्ली : टीवी का सबसे ज्यादा विवादित शो ‘बिग बॉस 13’ तेजी से फाइनल की तरफ बढ़ रहा है। इस पूरे सीजन में कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला काफी चर्चा में रहे हैं। आए दिन सिद्धार्थ अपने किसी बयान, अफेयर और एग्रेसिव बिहेवियर के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। जहां घर के और घर से बाहर कई लोग उनके इस बिहेवियर के चलते उनके खिलाफ हैं। वहीं कई स्टार्स जैसे काम्या पंजाबी, विंदू दारा सिंह और संभावना सेठ उन्हें खुलकर सपोर्ट करते नजर आ रहे हैं। वहीं अब बॉलीवुड के एक और स्टार वरुण धवन ने भी उन्हें सपोर्ट किया है। आइए जानते हैं कि कैसे…
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ शुक्ला एक साथ फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां’ में काम कर चुके हैं। फिल्म में एक साथ काम करने की वजह से दोनों के बीच अच्छी बॉडिंग हैं। फिल्म में वरुण और सिद्धार्थ के अलावा आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में थीं। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आपको बता दें कि लगातार सिद्धार्थ के बारे में फैंस से लेकर स्टार्स तक के बयान सामने आ रहे हैं। इसी बीच डांसिंग स्टार वरूण धवन ने भी उनके बारे में अपनी बात रखी है। हाल ही में वरूण से जब सिद्धार्थ के बिहेवियर के बारे में पूछा गया कि क्या उन्होंने फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनियां’ के दौरान भी ऐसी कोई समस्या खड़ी की थी। इस सवाल के जवाब में वरूण ने कहा था कि ऐसा कुछ नहीं हुआ था।
वरूण ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि ‘बिग बॉस’ शो का फॉरमेट ही ऐसा है कि जिसके चलते यहां जीत को लेकर कंटेस्टेंट के सामने ऐसी परिस्थितियां आ जाती हैं कि उनके बीच आपस में खींचतान आना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा कि ये एक रिएल्टी शो है और इसे ऐसे ही देखा जाना चाहिए। सिद्धार्थ शुक्ला के अलावा वरूण ने असीम रियाज को भी सपोर्ट किया है। गौरतलब है कि असीम और वरुण फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ में साथ काम कर चुके हैं।