TRP Week 5: ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने मारी सेंध, ‘अनुपमा’ के गढ़ में ,इस हफ्ते टॉप पांच में रहे ये सीरियल

0
103

ब्रॉडकास्ट रिसर्च काउंसिल यानी बार्क ने पांचवें हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है। हर हफ्ते नंबर वन पर रहने वाला ‘अनुपमा’ इस बार भी अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब रहा, लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने उसे कड़ी टक्कर दी।

हर हफ्ते की तरह इस बार भी ब्रॉडकास्ट रिसर्च काउंसिल यानी बार्क ने पांचवें हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है। ऐसे में अब पता चला गया कि पिछले हफ्ते कौन से सीरियल दर्शकों की पहली पसंद बने। हर हफ्ते नंबर वन पर रहने वाला ‘अनुपमा’ इस बार भी अपनी बादशाहत कायम रखने में कामयाब रहा, लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ उसे कड़ी टक्कर देते हुए पहले स्थान पर आ गया है। तो चलिए बताते हैं आपको कि इसके अलावा टॉप पांच में किन शोज ने अपनी जगह बनाई।

अनुपमा
‘अनुपमा’ एक ऐसा शो है, पिछले एक साल के टीआरपी में सबको मात दे रहा है। शो की टीआरपी घटती बढ़ती रहती है, लेकिन इसकी बादशाहत हमेशा कायम रहती है। इस बार भी यह 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन्स के साथ पहले स्थान पर रहा।

गुम है किसी के प्यार में
‘गुम है किसी के प्यार में’ ने इस हफ्ते ‘अनुपमा’ को कड़ी टक्कर दी है और यह भी 2.7 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन के साथ पहले स्थान पर आ गया है। पिछले हफ्ते शो टीआरपी चार्ट में दूसरे नंबर पर था और अब पहले पर आ गया है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी टीआरपी चार्ट में तीसरे नबंर पर बना हुआ है।अक्षु और अभिमन्यु की कहानी में चल रहे ड्रामा दर्शकों को खूब पसंद कर रहे हैं। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को 2.4 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन मिले हैं।

इमली
‘इमली’ टीआरपी चार्ट में चौथे नंबर पर बना हुआ है। सीरियल में अथर्व और इमली के बीच बढ़ती नजदीकियां को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। ऐसे में यह शो टॉप पांच की लिस्ट में 2.3 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन के साथ चौथे स्थान पर है।

पंड्या स्टोर
स्टार प्लस के सीरियल ‘पंड्या स्टोर’ पिछले हफ्ते की तरह ही इस बार भी पांचवें नंबर पर बना हुआ है। शो में आ रहे ट्विस्ट एंड टर्न्स दर्शकों को कहानी से बांधे रख रहे हैं और ऐसे में इसकी टीआरपी चार्ट में वापसी हो गई है। ‘पंड्या स्टोर’ 2.2 मिलियन व्यूअरशिप इंप्रेशन के साथ पांचवें स्थान पर है।