The Kapil Sharma Show: शहनाज गिल अपनी शर्तों पर मूव ऑन होने को तैयार , बोले सलमान खान-‘सिद्धार्थ के बाद मैं इसके लिए काफी टेंस हूं’

0
55

द कपिल शर्मा शो में सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की पूरी टीम लेकर पहुंचे. यहां सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी थीं इस दौरान सबने मिलकर खूब धूम-धड़ाका किया. इस एपिसोड में सलमान खान ने बताया कि वो सिद्धार्थ के जाने के बाद शहनाज गिल के लिए काफी टेंस रहे हैं. ऐसे में वे चाहते हैं कि शहनाज जल्दी इन सबसे बाहर आ जाएं और मूव ऑन हों. सलमान ये भी चाहते हैं कि वह अपनी फैमिली बनाएं. वहीं शहनाज का कहना है कि वे मूवऑन होंगी पर अपनी शर्तों पर.

‘सिडनाज’ पर बोले सलमान खान, शहनाज के फैंस पर भड़के!
सलमान खान ने कहा- ‘कुछ टाइम पहले इनको सिडनाज कहकर पुकारते थे. अब वो दुनिया में नहीं रहा. वो जहां पर भी है वो यही चाहेगा कि इनकी जिंदगी में कोई आए. यू नो शादी हो जाए, बच्चे हो जाएं’ उन्होंने आगे कहा- ‘पर सोशल मीडिया पर ये कुछ लोग जो सिडनाज, सिडनाज करते रहते हैं..ये जिंदगी भर कुंवारी रहेगी क्या? और ये जितने भी सिडनाज करते हैं इनमें से किसी एक को चुन लिया तो वो अभी हां कहेगा कि मैं तुम्हारा हूं. तो क्या बकवास बातें हैं ये. किसी की सुनना नहीं सिर्फ अपने दिल की सुनो और लाइफ में मूवऑन हो जाओ.’

बिग बॉस सीजन 13 में सलमान खान और सिद्धार्थ शुक्ला से मिली थीं शहनाज गिल
बता दें, सलमान खान के शो बिग बॉस के सीजन 13 पर शहनाज गिल पहली बार उनसे मिली थीं. शहनाज गिल बिग बॉस 13 की सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट रहीं. इस शो में उनका सिद्धार्थ शुक्ला से काफी जबरदस्त बॉन्ड बना था. उस वक्त शहनाज और सिद्धार्थ की जोड़ी को इतना पसंद किया गया था कि सोशल मीडिया पर फैंस ने उन्हें ‘सिडनाज’ कहना शुरू कर दिया था. बाद में सिद्धार्थ शुक्ला इस शो के 13वें सीजन के विनर रहे थे.

साल 2021 सितंबर महीने में सिद्धार्थ शुक्ला मृत पाए गए थे. इस खबर से सिडनाज फैंस को काफी धक्का पहुंचा था. वहीं शहनाज इस घटना से काफी अफेक्ट हुई थीं. अब जाकर शहनाज गिल दोबारा खुलने लगी हैं. एक्ट्रेस अब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में दिखाई देंगी. फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है.