श्वेता बच्चन का अजीबोगरीब लुक देख यूजर्स का चकराया सिर

0
193

नई दिल्ली। करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन मनाया, उनकी पार्टी में इतने सेलिब्रिटी शामिल हुए कि सोशल मीडिया पर अभी तक धूम मची हुई है। इसी पार्टी में अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और उनकी मां श्वेता भी शामिल थीं। इस दौरान लोगों की नजर श्वेता नंदा की ड्रेस पर पड़ी, और उन्होंने इंटरनेट पर इसका मजाक उड़ना शुरू कर दिया। किसी को ज्वेलरी अजीब लगी तो किसी को श्वेता नंदा का कंप्लीट लुक, क्योंकि उन्होंने रेड गाउन के साथ व्हाइट टेनिस शूज पहने थे।

केजो की बर्थडे पार्टी में फिल्म इंडस्ट्री से कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए तो उनकी बेस्ट फ्रेंड श्वेता नंदा कैसे पीछे रहतीं। इस पार्टी में आमिर, शाह रुख, सलमान खान तीनों एक साथ नजर आए। वैसे तो सिनेमा का शायद ही कोई सितारा हो जो इस पार्टी में ना उतरा हो। पर कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने सारा लाइम लाइट चुरा लिया, जैसे श्वेता नंदा। हालांकि श्वेता को लोगों ने उनके लुक के चलते जमकर ट्रोल किया।

पार्टी में श्वेता ने रेड कलर का फुल लेंथ गाउन पहना था, जिसके साथ उन्होंने काफी हेवी ज्वेलरी कैरी की थी। इस भारी नेकलेस के लोगों को ब्राइडल वाली फील आ रही थी। सबसे ज्यादा हंसी इस बात की उड़ाई जा रही है कि अपने इस लुक को श्वेता ने मैचिंग कलर के स्पोर्ट्स शूज के साथ पेयर किया।

श्वेता बच्चन के कपड़ों के देख किसी ने उन्हें राधे मां कहा तो किसी ने कहा कि नेकलेस ऐसा लग रहा है जैसे शादी अटेंड करने आई है। एक और यूजर ने लिखा है, अपने पति की बिना यूज की हुई जूलरी बेचने आई है। तो वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, अरे दीदी… करण जौहर की बर्थडे पार्टी है न कि क्रिसमस पार्टी, आप फीमेल सैंटा लग रही हैं।