नई दिल्ली। बिग बॉस 13 से पॉपुलर हुई शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म कभी ‘ईद कभी दिवाली’ से बॉलावुड में डेब्यू करने वाली हैं। फिल्म को लेकर पहले काफी खबरें आईं, पर सबको विराम देते हुए अब शहनाज ने मुंबई में फिल्म की शूटिंग शुरू भी कर दी है। इसके बाद हैदराबाद में वो सलमान खान के साथ शूट करेंगी। उसके बाद भारत के उत्तरी शहरों में इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
बता दें कि पहले कभी ‘ईद कभी दिवाली’ में शहनाज गिल के अपोजिट सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा नजर आने वाले थे। उन्होंने कुछ सीन्स की शूटिंग शुरू भी कर दी थी, पर क्रिएटिव डिफरेंस के चलते आयुष शर्मा ने फिल्म छोड़ दी। अब शहनाज गिल पंजाबी सिंगर और एक्टर जस्सी गिल के साथ नजर आएंगी। बीच में ये भी खबरें आईं कि शहनाज ने भी फिल्म करने से मना कर दिया है, पर अब उन्होंने शूटिंग शुरू कर सबका मुंह बंद कर दिया।
शहनाज गिल ने पिछले साल बॉलीवुड फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के साथ एक फोटो शूट किया था। जिसकी तस्वीरें अब डब्बू रतनानी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की है। फैंस को शहनाज गिल का बोल्ड अंदाज काफी पसंद आ रहा है। यूजर्स अपनी प्यारी पंजाब की कटरीना कैफ की तस्वीरों पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं
दरअसल, जनवरी 2022 में एक बार यह अफवाह उड़ी थी कि आयुष सलमान की फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि इस फिल्म में उनका रोल कुछ खास नहीं था और अंतिम’ से मिली तारीफ के बाद वह साइड रोल भी नहीं करना चाहते थे। लेकिन बाद में सब कुछ सामान्य हो गया। इसके बाद यह भी सुनने में आया कि कृति सेनन सलमान खान के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। लेकिन जब साजिद नाडियाडवाला ने इस प्रोजेक्ट से खुद को दूर किया तो ये मुमकिन नहीं हो सका। सलमान खान ने प्रोडक्शन की बागडोर संभालने के लिए पूजा हेगड़े से संपर्क किया।