नई दिल्ली। राज कुंद्रा पोर्नोग्राफिक फ़िल्म केस के बीच शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी अपने नये सफ़र पर निकल पड़ी हैं। शमिता वूट सिलेक्ट पर आ रहे बिग बॉस ओटीटी शो का हिस्सा बनी हैं। शमिता ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैंस और फॉलोअर्स से इस नयी यात्रा में उनका सपोर्ट मांगा है, जिस पर कुछ लोगों ने शमिता को ट्रोल कर दिया तो काफ़ी लोगों ने एक्ट्रेस को इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं।
बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त को शुरू हो चुका है। करण जौहर शो को होस्ट कर रहे हैं। राज कुंद्रा केस के बाद शमिता कुछ दिनों के लिए सोशल मीडिया से दूर हो गयी थीं। हालांकि, इस बीच उन्होंने कुछ मोटिवेशनल पोस्ट ज़रूर की थीं। शमिता ने सोमवार को अपने हिट गाने शरारा-शरारा पर डांस का एक बूमरैंग वीडियो पोस्ट करके फैंस से बिग बॉस ओटीटी में सपोर्ट करने की गुज़ारिश की। शमिता ने लिखा- बिग बॉस ओटीटी पर नया सफ़र शुरू करके उत्साहित हूं। आपने हमेशा मेरा साथ दिया है और मेरे साथ खड़े रहे हैं। आपके प्यार और साथ की इस यात्रा में ज़रूरत होगी। आइए, कर दिखाते हैं।
वैसे, शमिता के लिए बिग बॉस का घर और सफ़र नया नहीं है। 2009 में आये शो के तीसरे सीज़न में शमिता भाग लिया था। हालांकि, 34वें दिन उन्होंने शो छोड़ दिया था। मौजूदा विवाद की वजह से शमिता बिग बॉस ओटीटी की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन गयी हैं और वो अपनी निजी ज़िंदगी में आयी उथल-पुथल के बीच शो में किस तरह से आगे जाती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
हालांकि, शमिता की इस पोस्ट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आयी हैं। कई यूज़र्स ने उन्हें शो के लिए बधाई देते हुए उन्हें ऑल द बेस्ट कहा है। वहीं, कुछ यूज़र्स अभी भी राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को लेकर कमेंट कर रहे हैं।