रश्मि देसाई ने अपना एक सपना पूरा कर लिया है। अपने इस सपने के पूरे होने के बाद रश्मि काफी खुश हैं।इंटरव्यू में रश्मि ने कहा था, ‘लॉकडाउन की वजह से हम हम सभी को आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। अगर आपने पहले से प्लानिंग नहीं की थी तो जरूर आपको तंगी का सामना करना पड़ा होगा’।दरअसल, रश्मि ने हाल ही में रेंज रोवर कार खरीदी है। रश्मि के दोस्तों ने एक्ट्रेस की गाड़ी की फोटो शेयर कर उन्हें बधाई दी है। बता दें कि रश्मि काफी समय से गाड़ी खरीदने की प्लानिंग कर रही थीं।
बिग बॉस 13 के बाद खरीदनी थी मर्सिडीज
रश्मि ने इंटरव्यू में बताया था कि वह बिग बॉस 13 के बाद मर्सिडीज खरीदना चाहती थी, लेकिन फिर प्लान कैंसल कर दिया। एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि उन्हें इस महामारी के बीच प्लानिंग के साथ काम करने से होने वाले फायदों का अहसास हो गया है।
उम्र को लेकर कमेंट करने वाले ट्रोलर की लगाई क्लास
हाल ही में रश्मि ने इंस्टाग्राम पर एक यूजर की क्लास लगाई जिसने उनकी उम्र को लेकर गंदा कमेंट किया था। रश्मि ने लिखा ता, ‘तू है कौन बे? क्या तुम्हारे यही विचार अपनी मां, बहन, गर्लफ्रेंड या बाकी महिलाओं के लिए है? यही तुम्हारे माता-पिता या आपके आसपास के माहौल ने सिखाया है या यह तुम्हारा खुद का गंदा दिमाग है। वास्तव में यह देखकर दुख होता है कि तुम जैसे लोग लिखना जानते हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि क्या लिखना है। यह तब है जब तुम लोगों के पास शिक्षा का अभाव है और आपको इसकी आवश्यकता है। मुझे आप पर दया आती है, ऐसे छोटे गंदे दिमाग वाले लड़के।’