नई दिल्ली: बीते साल से ही बॉलीवुड के ‘सोनू’ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) के रिलेशनशिप को लेकर बी टाउन से खबरें आती रहती हैं. इन दोनों की साथ घूमते फिरते और मस्ती करते हुए तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं. लेकिन अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने सारा (Sara Ali Khan) की स्टेप मॉम करीना (Sara Ali Khan) के साथ एक फोटो शेयर करके हंगामा मचा दिया है.
बुधवार दोपहर कार्तिक ने सोशल मीडिया पर करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) के साथ अपनी यह स्पेशल फोटो शेयर की है. जिसमें कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan) दोनों ही बहुत प्यारे लग रहे हैं. देखिए यह तस्वीर…
इस तस्वीर की बात करें तो हाल ही में मुंबई में हुए एक रेडियो इवेंट में ये दोनों सितारे पहुंचे थे. इस तस्वीर में कार्तिक जहां ब्लैक एंड वाइट प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रहे हैं तो वहीं करीना ब्लू कलर के वन-शोल्डर टॉप में बेहर खूबसूरत लग रही हैं.
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन भी बड़ा जोरदार दिया है. जिसमें में लिखा है, ‘Ye ‘Ishq’ haaye…’ शेयर करते ही कुछ घंटों में ही इस तस्वीर को 10 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. लेकिन इस तस्वीर को पसंद करने के साथ कार्तिक के फैंस उन्हें यह याद दिला रहे हैं कि करीना उनकी सास हैं.