आजादी के लिए लड़ रही है कबीर ख़ान की फॉरगॉटन आर्मी’, 26 जनवरी को आएगी नई वेब सीरीज़

0
160

नई दिल्ली : The Forgotten Army: डायरेक्टर कबीर ख़ान की आने वाली वेब सीरीज़ ‘फॉरगॉटेन आर्मी’ का पहला टीज़र जारी कर दिया गया है। यह एक वॉर प्रोमो है, जिसमें तिरंगा के साथ कई सैनिक नजर आ रहे हैं। युद्ध का पूरा महौल नजर आ रहा है। ‘एक था टाइगर’ जैसी वॉर मूवी बना चुके कबीर ख़ान ओटीटी की दुनिया में वॉर सीरीज़ के जरिए ही एंट्री ले रहे हैं।

अमेज़न प्राइम इंडिया ने ट्वीट कर टीज़र रिलीज़ किया। अमज़ेन ने ट्वीट पर लिखा, ‘इस गणत्रंत दिवस तैयार हो जाइए एक अनटोल्ड स्टोरी के लिए।’ इस टीज़र में युद्ध नजर आ रहा है। एक किस्म का सैनिक विद्रोह भी। जिसमें कुछ सैनिक दिल्ली कुच करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका नारा है, ‘चलो दिल्ली’। इस में सैनिक हाफ पैंट में नजर आ रहे हैं, लोग साइकिल पर सवार हो कर हमले कर रहे हैं। हालांकि, गन मशीन और हवाई जहाज़ भी नज़र आ रहे हैं। कुल मिलकार एक हिस्टोरिकल वॉर सीरीज़ का पूरा मसाला इसमें दिखाई दे रहा है।

वहीं, इससे पहले एक मोशन पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है, जिसमें तिरंगा के साथ कई सैनिक नजर आ रहे हैं। हालांकि, इस तिरंगे झंड़े में अशोक चक्र की जगह चराखा दिखाई दे रहा है। ऐसे में अनुमान लगया जा सकता है कि वेब सीरीज़ की कहानी आजादी से पहले की और महात्मा गांधी के समय की होगी। इस वक्त के सैनिक हैं, जो देश के लिए आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं।