83 फिल्म के निर्देशक कबीर खान फिल्मों में मुगलों को ‘राक्षस’ दिखाए जाने पर भड़के, कही ये बात

0
82

नई दिल्ली : रणबीर सिंह की फिल्म 83 के निर्देशक कबीर खान हिंदी सिनेमा में मुगलों को ‘राक्षस’ दिखाने पर भड़क गए हैंl उनका मानना है कि मुगल देश के असली निर्माता थेl कबीर खान ने अपने बॉलीवुड जर्नी की शुरुआत जॉन अब्राहम और अरशद वारसी की फिल्म काबुल एक्सप्रेस से की थीl इस फिल्म को अफगानिस्तान में शूट किया गया थाl इसके बाद कबीर खान ने बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जैसी फिल्मों का निर्माण किया हैl इन फिल्मों में सलमान खान की अहम भूमिका थीl

हाल ही में कबीर खान ने एक इंटरव्यू में कहा है कि फिल्मों में मुगलों को राक्षस बुरी राजनीति के कारण दिखाया जाता है और इसके कारण उन्हें गुस्सा आता हैl इस अवसर पर उन्होंने कहा, ‘मुगलों को फिल्मों में राक्षस दिखाया जा रहा है जो कि पूर्वाग्रह के कारण हैl’ कबीर खान आगे कहते है, ‘मैं इस बात से गुस्सा हो जाता हूं कि लोग लोकप्रिय नरेटिव को सेट करने के लिए ऐसा करते हैl मैं बात को समझ सकता हूं कि जब निर्माता ने किसी बात का अध्ययन किया है और वह इस बात को बताना चाहता हैl सभी की अलग-अलग राय हो सकती हैंl आप मुगलों को राक्षस दिखा सकते हैं लेकिन इसका अध्ययन किया जाना चाहिए और हमें बताइए कि आप ऐसा क्यों सोचते हैंl’

कबीर ने यह भी कहा, ‘इतिहास का अच्छे से अध्ययन होना चाहिएl यह बहुत मुश्किल है कि मुगलों को राक्षस क्यों दिखाया गया हैl जबकि मुझे लगता है वह राष्ट्र के निर्माता थे और उन्हें लोगों का खूनी कहना गलत हैl आप ऐसा किस आधार पर कह रहे हैंl कोई ऐतिहासिक साक्ष्य दीजिएl’

कबीर खान की जल्द फिल्म 83 रिलीज होने वाली हैl इस फिल्म में रणवीर सिंह की अहम भूमिका हैl वह फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं। कबीर खान की फिल्में भी नरेटिव से प्रेरित होती हैl