अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ ने 6 दिनों में तोड़ा रिकॉर्ड, सलमान खान की ‘दबंग 3’ को पछाड़ा

0
123

मुंबई. अक्षय कुमार (Akshay Kumar), करीना कपूर (Kareena Kapoor), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म ‘गुड न्यूज’ (Good Newwz Box Office Collection Day 6 ) ने सिनेमा घरों में पर पहला हफ्ता पूरा कर लिया है. बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग देने वाली इस फिल्म ने रिलीज के छठवें दिन ताबड़तोड़ कमाई की है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई जबरदस्त रिकॉर्ड भी कायम कर रही है. इसके साथ ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ ने सलमान खान (Salman Khan) की ‘दबंग 3’ (Dabangg 3) को भी पछाड़ दिया है.

बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक अक्षय कुमार की ‘गुड न्यूज’ मंगलवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 16वीं फिल्म बनी है. ये रिकॉर्ड पहले सलमान खान के नाम था. जहां ‘दबंग 3’ ने पहले मंगलवार को 15.27 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं गुड न्यूज ने 15.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. इसके साथ ही नए साल के मौके पर ‘गुड न्यूज’ ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा भी पार कर लिया है.

इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्म ‘गुड न्यूज’ 2019 की चौथी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन चुकी है. गुड न्यूज ने पहले दिन 17.56 करोड़, दूसरे दिन 21.78 करोड़ और तीसरे दिन 26 करोड़, चौथे दिन 13 और पांचवें दिन 16 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं माना जा रहा है कि आने वाले हफ्ते में ये फिल्म और भी बड़े रिकॉर्ड्स कायम कर सकती है.

बात करें फिल्म की तो ये फिल्म प्रेग्नेंसी और उसकी कॉम्प्लीकेशन से जुड़ी हुई है. इस फिल्म में आईवीएफ टेक्नोलॉजी की प्रॉसेस को विस्तार से दिखाया गया है. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी डोज के साथ-साथ इमोशनल कर देने वाले सीन्स भी जमकर हैं. जो ‘गुड न्यूज’ को एंटरटेनमेंट को पूरा पैकेज बनाते हैं. इसके अलावा फिल्म में अक्षय कुमार-करीना कपूर और दिलजीत दोसांझ-कियारा आडवाणी की जोड़ी भी शानदार दिखी है. इस फिल्म में ये चारों सुपरस्टार्स ही जबदस्त कॉमेडी करते नजर आए हैं.