Sanya Malhotra ने जाने क्यों कहा, ‘आमिर खान नहीं हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट’

0
313

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की हाल ही में फिल्म पगलैट रिलीज हुई हैl इसके चलते उन्होंने एक इंटरव्यू दिया हैl इसमें उन्होंने दावा किया है कि आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं हैl दरअसल आमिर खान कोमिस्टर परफेक्शनिस्ट के तौर पर जाना जाता हैl हालांकि अब इस बारे में सान्या मल्होत्रा का कुछ और ही कहना हैl

सान्या मल्होत्रा ने कहा है, ‘आमिर खान मिस्टर परफेक्शनिस्ट नहीं हैl वह बहुत ही जुनूनी हैl मुझे लगता है परफेक्शनिस्ट बहुत ही नकारात्मक शब्द हैl मुझे लगता है डिक्शनरी में भी यही है कि यह अच्छा शब्द नहीं हैl’ आमिर खान की सराहना करते हुए सान्या मल्होत्रा ने आगे कहा कि वह अपने आप पर बहुत अधिक कठोर हैl

सान्या मल्होत्रा कहती है, ‘मुझे लगता है कि आमिर खान बहुत जुनूनी है अपने काम को लेकर और मैं बहुत क्रिटिकल हो जाती हूंl मेरी ऐसी कोई रिलीज नहीं हुई है, जिसके बाद मैं अपने आपको यह नहीं बोलती थी कि मैं और अच्छा कर सकती थी या मुझे यह नहीं करना चाहिए थाl मैं आपको यह कैसे समझाऊंl इसे आप इंपोस्टर सिंड्रोम कह सकते हैंl काफी लोगों को होता हैl वह वह पता नहीं चलता इसलिए इसे इंपोस्टर सिंड्रोम कहा जाता हैl मुझे भी लगता है, वही था पर अब मैं अपने आपको अच्छे से ट्रीट करती हूं और ज्यादा कठोर नहीं होतीl सान्या मल्होत्रा फिल्म अभिनेत्री हैंl वह फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ काम कर चुकी हैं और इस फिल्म को काफी पसंद किया गया थाl सान्या मल्होत्रा ने इसके बाद भी कई फिल्मों में काम किया है।

सान्या मल्होत्रा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl उनकी तस्वीरें और वीडियो काफी वायरल होते हैl सान्या मल्होत्रा अपने फैंस से अक्सर बातें भी करती हैl इसके चलते वह काफी पसंद की जाती हैl सान्या मल्होत्रा ने कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाई हैl