बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने मंगलवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. तमाम फिल्मी सितारों ने सोशल मीडिया पोस्ट करके सोनम को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसी क्रम में दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने भी ट्वीट करके सोनम को विश किया. अनुराग ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे लड़की और तुम्हें खूब शक्ति मिले.”
अनुराग के इस ट्वीट का जवाब देते हुए सोनम ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, “शुक्रिया डार्लिंग अनुराग. तुम्हारे साथ काम करने के लिए इंतजार नहीं कर पा रही हूं.” सोनम का ये ट्वीट करना ही था कि ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- वो फ्लॉप फिल्में बनाता है. किसी अच्छे डायरेक्टर के साथ काम करो.
दूसरे ने लिखा- यहां लगे हाथ काम भी मांग लो बर्थडे गिफ्ट के तौर पर. एक अन्य यूजर ने लिखा- लगे हाथ काम भी मांग लिया. स्मार्ट गर्ल. एक यूजर ने लिखा- बॉम्बे वेलवेट 2.0 बना दो उसके लिए. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- फ्लॉप एक्ट्रेस और फ्लॉप डायरेक्टर… रब ने बना दी जोड़ी… बेस्ट ये रहेगा कि तख्ती लेकर खड़े हो जाओ.
इस तरह के ढेरों ट्वीट सोनम के ट्वीट के जवाब में आए हैं. बता दें कि अनुराग कश्यप आम तौर पर सरकार की नीतियों के खिलाफ बोलते रहते हैं और सोशल मीडिया पर वह अक्सर ट्रोल हो जाते हैं. हालांकि इस बार ऐसा लगता है कि अनुराग का ट्वीट करना बर्थडे गर्ल सोनम कपूर पर ही भारी पड़ गया.