नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर अपने परिवार से बहुत प्यार करते हैं। कई मौकों पर ये ज़ाहिर हो चुका है कि वो अपनी बहनों अंशुला कपूर, जाहन्वी कपूर और खुशी कपूर पर जान छिड़कते हैं। लेकिन एक्टर अपने परिवार में सबसे ज्यादा किसी शख्स के करीब थे तो वो थीं उनकी मां। अर्जुन अपनी मां से बहुत प्यार करते थे। मां को गुज़रे हुए 9 साल हो चुके हैं, लेकिन अर्जुन अब भी उन्हें को याद कर भावुक हो जाते हैं।
25 मार्च को मां की बरसी पर अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक बेहद भावुक पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में अर्जुन ने अपनी मां की एक फोटो पोस्ट की जिसमें वो मुस्कुरा रही हैं, फोटो के साथ एक्टर ने जो कैप्शन लिखा है उससे साफ पता चल रहा है कि एक्टर मां को कितना याद करते हैं।
अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, ‘9 साल गुज़रग चुके हैं, ये ठीक नहीं है ना.. मैं आपको मिस करता हूं वापस आ जाओ ना मां प्लीज़। मैं अपकी फिक्र करना मिस करता हूं, अपने फोन में आपका नाम रिंग होते हुए देखना मिस कता हूं, घर वापस आकर आपको देखना मिस करता हूं, मैं आपकी हंसी मिस करता हूं, मैं आपकी सुगंन्ध मिस करता हूं, अपने कानों में आपकी गूंजती हुई आवाज़ से साथ अर्जुन कहना मिस करता हूं, मैं आपको बहुत ज्यादा मिस करता हूं मां। उम्मीद करता हूं आप जहां भी होंगी ठीक होंगी, मैं भी ठीक होने की कोशिश कर रहा हूं। ज्यादातर दिन मैं मैनेज कर लेता हूं, लेकिन आपको मिस करता हूं… वापस आ जाओ ना’। अर्जुन कपूर के पोस्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर, गर्लफ्रेंड मलाइका अरोड़ा, जैकलीन फर्नांडिज़, टाइगर श्रॉफ ने भी कमेंट किया है।
अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने भी मां को याद कर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है। दीवार पर लगी मां की फोटो शेयर करते हुए अंशुला ने लिखा, ‘9 साल पहले मैंने आखिरी बार आपका हाथ पकड़ा थ। आपके साथ जो बातचीत हुई थी वो मेरे दिल में रोज़ रहती है। लेकिन आपके साथ एक व्यक्ति के तौर पर बातचीत करने के लिए मैं कुछ भी कर सकती हूं जहां मैं सच में आपकी आवाज़ सुन सकूं। आपके बिना 9 साल आपने आप में एक ज़िदगी जैसा था। मैं आपकी आवाज़ मिस करती हूं, आपका गले लगाना मिस करती हूं, आपकी मुस्कुराहट मिस करती हूं, आपकी सलाह मिस करती हूं, मैं मिस करती हूं जिस तरह आप मुझे सुरक्षित महसूस करती थीं। आपने हमेशा मुझे कितना बहादुर महसूस करवाया। मैं आपको मिस करती हूं मां’।