इन एक्टर्स ने ठुकराया था ‘अनुज कपाड़िया’ का किरदार, तब चमकी गौरव खन्ना की किस्मत

0
82

नई दिल्ली। सीरियल अनुपमा जब से ऑनएयर हुआ है दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। शो की स्टोरी की बात करें तो अपने पति वनराज से तलाक लेकर अनुपमा महिलाओं की फेवरेट बन गईं है। वहीं उसकी जिंदगी में एंट्री हुई है कॉलेज के प्यार अनुज कपाड़िया की। अनुज कपाड़िया के रोल में गौरव खन्ना नेशनल क्रश बन चुके हैं। पर बता दें कि अनुज इस रोल के लिए पहली पसंद नहीं थे। कई एक्टर्स ने इस रोल को ठुकरा दिया जिसके बाद गौरव खन्ना की किस्मत चमकी।

इन एक्टर्स ने ठुकराया था अनुज का किरदार

अनुज का किरदार निभाने के लिए अरहान बहल को भी मेकर्स की पसंद बताया जा रहा था। हालांकि मन की आवाज में कृष्णा के रोल से फेमस हुए अरहान ने इस रोल के लिए मना कर दिया था। इसके पीछे का कारण बताया गया कि एक्टर दूसरे प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी चल रहे हैं।

गुरमीत चौधरी

टेली चक्कर की रिपोर्ट की माने को अनुज का रोल सबसे पहले गुरमीत चौधरी को ही ऑफर किया गया था। पर गौतम ने ये कह कर रोल के लिए मना कर दिया वो खुदको इस रोल के साथ रिलेट नहीं कर पा रहे।

गौतम गुलाटी

मेकर्स ने बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी से भी इस किरदार को निभाने के लिए संपर्क किया था। हालांकि गौतम ये बोल कर इस अनुज बनने से मना कर दिया कि वो सीरियल में सेकंड लीड नहीं निभाना चाहते।

करण पटेल

करण पटेल टीवी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘पर्सनल कमिटमेंट’ की वजह से करण पटेल ने अनुपमा में अनुज कपाड़िया की भूमिका को मना कर दिया था।

फिर चमकी गौरव खन्ना की किस्मत

गौरव खन्ना से भी निर्माताओं ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाने के लिए संपर्क किया था। अभिनेता ने इस किरदार को निभाने के लिए बिना देर किए हां कर दी थी। गौरव हमेशा से ऐसे शो का हिस्सा बनना चाहते थे, जो दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो। इस तरह गौरव खन्ना देखते ही देखते नेशनल क्रश बन गए।